Jaunpur News भोजन बनाते समय लगी आग, गृहस्थी का सामान राख

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

Aawaz News 



मछलीशहर जौनपुर। थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर में मगलवार की देर शाम भोजन बनातेकं समय अचानक लगी आग से झोपड़ी व उसमें रखी खाद्य सामग्री जल कर खाक हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जमालपुर गांव निवासी सारदा देवी पत्नी स्व. तुलसीराम गौतम के घर महिला शाम को भोजन बना रही थी कि अचानक आग लग गई। जबतक लोग कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर लिया शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक झोपड़ी में रखा 16 बोड़ी धान, अनाज, कपड़ा, विस्तर और गृहस्थी के सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। वहां पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि सूर्यभान यादव ने हल्का लेखपाल को घटना की जानकारी दी और मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को देने के लिए कहा। आग की लपटों को देखकर आस-पड़ोस के घर के लोग भी बाहर निकलकर खड़े हो गए थे। आग बुझने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। वहीं ग्रामीणो का कहना है की यदि शासन से कुछ मदद मिल जाती तो इस गरीब का भला हो जाता।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!