जौनपुर: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में शिक्षा विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक के मुख्य बिंदु
* अपार आईडी: जिलाधिकारी ने अपार आईडी के संबंध में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
* आधार नामांकन: छात्रों के आधार नामांकन में जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए खंड विकास अधिकारी और उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने आधार बनाने की प्रक्रिया में आ रही समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के लिए कहा।
* अन्य योजनाएं: बैठक में एमडीएम (मिड-डे-मील), निपुण भारत, छात्र उपस्थिति, शिक्षक उपस्थिति और अन्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
* मान्यता प्राप्त विद्यालय: जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि बेसिक शिक्षा में परिषदीय विद्यालयों के अलावा मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों की ब्लॉकवार बैठक कराकर शत प्रतिशत अपार आईडी बनवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अन्यथा मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही की जाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की भूमिका
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने योजनाओं की प्रगति पर प्रकाश डाला और जिलाधिकारी को अवगत कराया कि योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम सहित जिला अनुश्रवण समिति के सदस्य, खंड शिक्षा अधिकारी गण, समस्त जिला समन्वयक एवं एसआरजी बैठक में उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी के निर्देश
* अपार आईडी का शत प्रतिशत लक्ष्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
* छात्रों के आधार नामांकन में आ रही समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए।
* सभी विद्यालयों में अपार आईडी बनवाना सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
* शिक्षा योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए।
यह भी पढ़ें
* जौनपुर में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए उठाए जा रहे कदम
* बच्चों के नामांकन और आधार कार्ड बनवाने के लिए विशेष अभियान
* शिक्षा विभाग की योजनाओं की जानकारी