जौनपुर: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कर-करत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान व्यापार कर, खनन, बैनामा प्रक्रिया और राजस्व मामलों की गहन समीक्षा की गई।

व्यापार कर और खनन विभाग पर सख्ती

जिलाधिकारी ने व्यापार कर विभाग में प्रवर्तन कार्यों की कमी पर नाराजगी जताई और इसे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष कर संग्रहण कम होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई।

खनन विभाग की समीक्षा के दौरान पता चला कि 40 ईंट भट्ठों द्वारा रॉयल्टी जमा नहीं की गई है। जिलाधिकारी ने इसे शत-प्रतिशत जमा कराने के सख्त निर्देश दिए।

बैनामा प्रक्रिया में सुधार के निर्देश

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बैनामे वाले दिन ही क्रेता को उसकी कॉपी उपलब्ध कराई जाए, जिससे लोगों को अनावश्यक देरी से बचाया जा सके।

मुकदमों के निस्तारण पर जोर

बैठक में मुकदमों के निस्तारण की भी समीक्षा हुई। जिलाधिकारी ने पुराने लंबित वादों को जल्द निपटाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।

अधिकारियों की उपस्थिति

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान, अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) अजय अंबष्ट, उप जिलाधिकारीगण, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!