10 चोरी के मोबाइल, नगद रुपये, औजार व दो मोटरसाइकिल बरामद
जौनपुर। थाना खुटहन पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त अभियान में मोबाइल की दुकान से हुई बड़ी चोरी का सफल अनावरण करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी गये 10 मोबाइल फोन, 3180 रुपये नगद, लोहे की हथौड़ी, रेती, छैनी और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
घटना का विवरण
22 अगस्त 2025 को शिवम उपाध्याय निवासी तुरकौली, थाना खुटहन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मोबाइल शॉप S.S. Communication, गोबरहा का ताला तोड़कर चोरों ने 19 मोबाइल फोन और नगदी चोरी कर लिये। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने तत्काल टीम गठित की।
पुलिस कार्रवाई
थानाध्यक्ष खुटहन चंदन कुमार राय, स्वाट प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह और सर्विलांस प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने छापेमारी की। मुखबिर की सूचना पर सुइथाखुर्द पंचायत भवन के पास संदिग्धों को पकड़ा गया। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सचिन सिंह पुत्र अरविन्द सिंह, निवासी तुरकौलिया, थाना खुटहन
2. आकाश कुमार यादव पुत्र गुलाबचन्द, निवासी कायमगंज, थाना सरपतहा
3. आयुष गौतम पुत्र बजरंगी, निवासी हमजापुर, थाना सरपतहा
4. संदीप उर्फ सिम्पू पुत्र रामदुलार, निवासी कस्बा फतेहपुर, थाना सरायमीर, आजमगढ़
5. रुपनारायण सरोज उर्फ निक्कू पुत्र तुफानी सरोज, निवासी कस्बा फतेहपुर, थाना सरायमीर, आजमगढ़
6. विकास उर्फ निक्कू पुत्र स्व. मिठाईलाल, निवासी कस्बा फतेहपुर, थाना सरायमीर, आजमगढ़
बरामद सामान
10 चोरी के मोबाइल फोन
3180 रुपये नगद
लोहे की हथौड़ी, रेती, छैनी
दो मोटरसाइकिल
पूछताछ में खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्त सचिन सिंह पहले एसएस कम्युनिकेशन में नौकरी करता था। नौकरी से निकाले जाने पर उसने अपने साथियों के साथ दुकान में चोरी की योजना बनाई। उसने स्वीकार किया कि वारदात के दौरान दुकान से 2000 रुपये नगद और 13 मोबाइल चोरी किये गए थे। बाद में चोरी के मोबाइल अन्य साथियों को बेचे गये।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
चन्दन कुमार राय, थानाध्यक्ष खुटहन
अरविन्द कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी
मनोज कुमार ठाकुर, सर्विलांस प्रभारी
उपनिरीक्षक लल्लन प्रसाद
हेड कांस्टेबल अवधेश सिंह, अमित राय, अखिलेश चौधरी, अभिमीत तिवारी, अजय कुमार (स्वाट)
कांस्टेबल सुरेन्द्र वर्मा, कुलदीप गोस्वामी, सोनू यादव, अजय यादव, विपिन जायसवाल
हेड कांस्टेबल अजय प्रसाद गौड़