Aawaz News
जौनपुर। चाइनीस मांझे ने एक बार फिर कीमती जिंदगी छीन ली। जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध और कार्रवाई के बावजूद चाइनीस मांझे पर प्रभावी रोक नहीं लग पा रही है, जिसका खामियाजा आम नागरिकों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल के पास चौराहे पर बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ। केराकत कस्बे निवासी डॉ. समीर हाशमी (25 वर्ष) पुत्र कपिल हाशमी, बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क पर फैले चाइनीस मांझे की चपेट में आने से उनका गला गंभीर रूप से कट गया।
घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल जौनपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हृदयविदारक घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से चाइनीस मांझे की अवैध बिक्री और उपयोग पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
👉 सवाल यह है कि प्रतिबंध के बावजूद चाइनीस मांझा बाजारों तक कैसे पहुंच रहा है?
आवाज़ न्यूज़ प्रशासन से इस दिशा में ठोस और प्रभावी कदम उठाने की मांग करता है।
— आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर
.png)
