आवाज़ न्यूज़
खुटहन, जौनपुर।
खुटहन थाना पुलिस ने चोरी और गौतस्करी से जुड़े एक शातिर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रविन्द्र वर्मा गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही मंदिर, ग्राहक सेवा केंद्र (CSC), इलेक्ट्रॉनिक दुकान और पिकअप चोरी की कई वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का भारी सामान और दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत 10 जनवरी 2026 को की गई।
🔹 कैसे पकड़े गए चोर
खुटहन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धीरौली कुशल स्थित पुराने बंद भट्ठे में कुछ संदिग्ध लोग चोरी का सामान लेकर इकट्ठा हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर चारों आरोपियों को रंगे हाथों दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी
प्रिन्सू माली पुत्र छोटेलाल – निवासी पट्टी नरेन्द्रपुर, थाना सरपतहाँ
शीतला प्रसाद उर्फ मुन्ना पुत्र फूलचन्द – निवासी पट्टी नरेन्द्रपुर
इन्दल गौतम पुत्र विनोद – निवासी मदारपुर
सुनील पुत्र सल्पू – निवासी पट्टी नरेन्द्रपुर
(सभी जनपद जौनपुर के निवासी हैं)
🔹 इन वारदातों का हुआ खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे रविन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चोरी करते थे।
उन्होंने बताया कि—
1️⃣ मंदिर से चोरी
21 दिसंबर 2025 को शेखपुर अशरफपुर स्थित बजरंगबली मंदिर से लाउडस्पीकर और मशीन चुराई गई थी।
2️⃣ ग्राहक सेवा केंद्र व दुकान में चोरी
5–6 जनवरी 2026 की रात पटैला बाजार स्थित
SBI ग्राहक सेवा केंद्र
पास की इलेक्ट्रॉनिक दुकान
से इन्वर्टर, बैटरी, लैपटॉप, सीसीटीवी, पंप, तार आदि सामान चोरी किया गया।
3️⃣ पिकअप वाहन चोरी
6 जनवरी 2026 को बनहरा गांव से UP62T8229 नंबर की पिकअप, नकदी और मोबाइल फोन भी चोरी किए गए थे, जिसका इस्तेमाल आगे की चोरी में किया गया।
🔹 पुलिस ने क्या बरामद किया
गिरफ्तार आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान मिला—
02 इन्वर्टर बैटरी
01 इन्वर्टर
01 फर्राटा पंखा
01 मिक्सर
04 बंडल तांबा तार
03 बंडल केबल
01 ब्लोवर
02 नए समरसेबल पंप
06 पुराने समरसेबल पंप
02 मोटरसाइकिल
बरामद सामान को पीड़ित दुकानदारों ने अपना बताया, जिसके बाद पुलिस ने उसे सील कर कब्जे में ले लिया।
🔹 गैंग का सरगना फरार
पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस गैंग का मास्टरमाइंड रविन्द्र वर्मा, उसका साथी शक्तिमान और एक अन्य व्यक्ति अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।
🔹 आपराधिक इतिहास भी सामने आया
गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले से ही
चोरी, गैंगस्टर एक्ट, गौकशी और NDPS एक्ट जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिससे यह साफ हो गया कि यह गिरोह लंबे समय से अपराध में लिप्त था।
🔹 पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के निर्देशन में
उ0नि0 रवि प्रकाश सिंह, उ0नि0 महेन्द्र यादव सहित खुटहन पुलिस टीम ने किया।
.png)
