SIR-2026: ECINet पोर्टल पर नया फीचर, अब मतदाता खुद ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे अपने दस्तावेज

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 आवाज़ न्यूज 




जौनपुर।

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2026) की प्रक्रिया के दौरान जिन मतदाताओं को नोटिस जारी किया गया है, उनके लिए चुनाव आयोग ने बड़ी सुविधा शुरू कर दी है। अब ऐसे मतदाता ECINet पोर्टल के माध्यम से अपने आवश्यक दस्तावेज खुद ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं।

चुनाव आयोग की इस नई व्यवस्था से अब लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। मतदाता ई-साइन (e-Sign) के जरिए अपनी पहचान सत्यापित कर सीधे पोर्टल पर दस्तावेज़ जमा कर सकते हैं।

कैसे मिलेगी सुविधा

अगर किसी मतदाता का नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में आपत्ति के दायरे में आया है या उसे नोटिस मिला है, तो वह

ECINet पोर्टल पर लॉग-इन कर अपना आधार, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र या अन्य जरूरी कागजात खुद अपलोड कर सकता है।

इससे सत्यापन की प्रक्रिया तेज होगी और सही मतदाताओं का नाम सूची में सुरक्षित रह सकेगा।

लिंक है।

इस वोटर लिंक पर क्लिक कीजिए

https://voters.eci.gov.in/

ग्रामीण और बुजुर्ग मतदाताओं को बड़ी राहत

अब गांवों में रहने वाले या बाहर काम करने वाले मतदाताओं को बीएलओ या तहसील दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मोबाइल या कंप्यूटर से ही पूरा काम हो जाएगा।

आवाज़ न्यूज़ की सलाह

अगर आपको SIR-2026 के तहत कोई नोटिस मिला है तो देर न करें।

ECINet पोर्टल पर जाकर तुरंत अपने दस्तावेज़ अपलोड करें, ताकि आपका नाम अंतिम मतदाता सूची से न कटे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)