Jaunpur News खुटहन में जनसेवा केंद्र संचालक की हत्या से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

खुटहन में जनसेवा केंद्र संचालक की हत्या से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी


जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पनौली चौराहे पर स्थित जनसेवा केंद्र व फिनो बैंक के संचालक फूलचंद उर्फ सेवाराम पासवान (पुत्र चंद्र भूषण) की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

प्रारंभिक सूचना में गोली लगने की बात सामने आई थी, हालांकि पुलिस की शुरुआती पुष्टि के अनुसार सिर में गंभीर चोट को मौत का कारण बताया जा रहा है। वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।

घटना की जानकारी मिलते ही जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, सीओ शाहगंज अजीत प्रताप सिंह और स्थानीय थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे। जिले से फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई, जो घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है—पुरानी रंजिश, लूट या अन्य आपराधिक कारणों से इनकार नहीं किया जा सकता। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

इस जघन्य वारदात के बाद स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में भय का माहौल है। लोगों ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)