जौनपुर: किशोरी से दुष्कर्म के दो आरोपी सरायख्वाजा पुलिस की गिरफ्त में
जौनपुर।
थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
पुलिस के अनुसार, थाना सरायख्वाजा में दर्ज मुकदमा संख्या 14/2026 धारा 70(2), 351(3) बीएनएस एवं 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत दो आरोपी फरार चल रहे थे। दिनांक 13 जनवरी 2026 को प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र पाण्डेय पुलिस टीम के साथ मामले में आरोपियों की तलाश कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों वांछित आरोपी कुत्तूपुर तिराहा पर खड़े हैं और भागने की फिराक में हैं।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम
शशिकांत पुत्र त्रिवेणी प्रसाद तथा
गुलशन पुत्र सेवक राम, निवासी बगथरी, थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर बताया। पहचान की पुष्टि के बाद दोनों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी किशोरी से दुष्कर्म के मामले में वांछित थे। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। पीड़िता को हरसंभव सुरक्षा और सहायता प्रदान की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक – अमरेंद्र कुमार पाण्डेय
हेड कांस्टेबल – छठ्ठू यादव
कांस्टेबल – विनोद सिंह
कांस्टेबल – कृष्णानंद यादव
.png)
