जौनपुर: नाबालिग से छेड़खानी के आरोपी को खुटहन पुलिस ने किया गिरफ्तार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


जौनपुर।

थाना खुटहन पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, 10 जनवरी 2026 को पीड़िता की मां द्वारा थाना खुटहन में तहरीर दी गई थी कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ किशन विश्वकर्मा पुत्र रामसूरत विश्वकर्मा, निवासी दरना, थाना खुटहन ने बुरी नीयत से हाथ पकड़कर खींचा, गाली-गलौज की और धमकी दी। इस आधार पर थाना खुटहन में मुकदमा संख्या 009/2026 धारा 74, 352, 351(3) बीएनएस एवं 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

नगवा पानी टंकी के पास से गिरफ्तारी

दिनांक 13 जनवरी 2026 को थाना खुटहन पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नगवा पानी टंकी के पास से आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम किशन विश्वकर्मा (उम्र करीब 30 वर्ष) निवासी दरना, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर बताया। पहचान की पुष्टि के बाद उसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया और आगे की विधिक कार्रवाई की गई।

न्यायालय भेजा गया

पुलिस ने बताया कि आरोपी को संबंधित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

थानाध्यक्ष – रामाश्रय राय

उप निरीक्षक – महेंद्र यादव

हेड कांस्टेबल – दीपक गुप्ता

कांस्टेबल – मानिन्द्र यादव

पुलिस ने कहा कि नाबालिगों से जुड़े अपराधों में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)