Jaunpur News जौनपुर में सम्पादक मंडल ने सौंपा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन, पत्रकार सुरक्षा कानून समेत तीन प्रमुख मांगें

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

जौनपुर में सम्पादक मंडल उत्तर प्रदेश ने पत्रकार सुरक्षा कानून, सम्पादकों के लिए आयुष्मान कार्ड और सरकारी विज्ञापनों के समान वितरण की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा

जौनपुर।

पत्रकार सुरक्षा कानून, सम्पादकों को आयुष्मान कार्ड और सरकारी विज्ञापनों को रोस्टर प्रणाली से सभी समाचार पत्रों को देने की मांग को लेकर सम्पादक मंडल उत्तर प्रदेश की जौनपुर इकाई ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

यह ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह को सौंपा गया। यह कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव के आह्वान पर जिलाध्यक्ष राकेशकान्त पाण्डेय के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें जिले के दर्जनों सम्पादकों ने भाग लिया।

पत्रकारों पर बढ़ते हमलों पर चिंता

ज्ञापन सौंपते हुए जिलाध्यक्ष राकेशकान्त पाण्डेय ने कहा कि समाचार संकलन और सामाजिक बुराइयों को उजागर करने के कारण सम्पादकों, पत्रकारों और छायाकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं। ऐसे में पत्रकार सुरक्षा कानून बेहद जरूरी हो गया है, ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

सम्पादकों को आयुष्मान कार्ड की मांग

उन्होंने कहा कि निजी संसाधनों से समाज की सेवा कर रहे सम्पादकों और पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था की जाए। इसके लिए अंत्योदय कार्ड, 70 वर्ष की आयु और छह सदस्यीय राशन कार्ड जैसी शर्तें हटाई जाएं, ताकि हर पात्र पत्रकार को स्वास्थ्य सुरक्षा मिल सके।

सरकारी विज्ञापनों में पारदर्शिता की मांग

ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि सरकारी विभागों द्वारा जारी होने वाले विज्ञापन सूचना विभाग या जिला प्रशासन के माध्यम से रोस्टर प्रणाली से सभी समाचार पत्रों को दिए जाएं, ताकि किसी के साथ भेदभाव न हो और सभी मीडिया संस्थानों को समान अवसर मिल सके।

महासचिव का बयान

महासचिव डॉ. नौशाद अली ने कहा कि पत्रकार देश के चौथे स्तंभ हैं और शासन व जनता के बीच सेतु की भूमिका निभाते हैं। जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका है, इसलिए इन तीनों मांगों को शत-प्रतिशत लागू किया जाना चाहिए।

ये सम्पादक रहे मौजूद

इस अवसर पर आदर्श कुमार, शम्भू सिंह, डॉ. ब्रजेश यदुवंशी, रामजी जायसवाल, डॉ. प्रमोद वाचस्पति, मंगला प्रसाद तिवारी, महेन्द्र प्रजापति, वीरेंद्र मिश्र विराट, छोटे लाल सिंह, शब्बीर हैदर, प्रदीप पाण्डेय, मकसूद सिद्दीकी, एम.ए. सिद्दीकी, चन्द्र मोहन, अजय प्रताप पाल सहित अनेक सम्पादक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)