जौनपुर: अलाव तापते समय झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत, जफराबाद में मातम

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर, उत्तर प्रदेश।

जफराबाद थाना क्षेत्र के कर्मही गांव निवासी अमिता देवी (31 वर्ष) पत्नी सर्वेश की मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बीते 9 जनवरी को अलाव तापते समय असावधानीवश उनकी साड़ी में आग लग गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई थीं।

परिजन आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही थी, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण मंगलवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही जफराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

अमिता देवी की मौत से कर्मही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि अमिता एक शांत स्वभाव की महिला थीं और परिवार की जिम्मेदारियों को निभाती थीं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)