Jaunpur News जौनपुर: डिजिटल लाइब्रेरी संचालक शैलेश यादव ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इलाके में शोक

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


जौनपुर, उत्तर प्रदेश।

रामपुर थाना क्षेत्र के बनीडीह गांव निवासी 22 वर्षीय शैलेश यादव, पुत्र आशाराम, ने सोमवार देर रात सधीरनगंज बाजार स्थित अपनी डिजिटल लाइब्रेरी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। युवक का शव फंदे से लटका मिलने से पूरे बाजार और गांव में सनसनी फैल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शैलेश रोज की तरह अपनी डिजिटल लाइब्रेरी में ही सो रहा था। देर रात कुछ लोगों की नजर अंदर लटके उसके शव पर पड़ी, जिसके बाद शोर मचाया गया। सूचना मिलते ही दुकानदारों और ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। परिजनों को जैसे ही खबर मिली, घर में कोहराम मच गया।

सूचना पर रामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए शव को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।

परिजनों के अनुसार शैलेश तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह मेहनती, शांत स्वभाव का युवक था और परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने में आगे रहता था। उसकी अचानक मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। माता-पिता और भाई गहरे सदमे में हैं।

इस घटना से बनीडीह गांव और सधीरनगंज बाजार क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। लोग इस बात से स्तब्ध हैं कि एक होनहार युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)