Jaunpur News खुटहन पुलिस का बड़ा खुलासा: अंतर्जनपदीय चोर-गौ तस्कर रविन्द्र वर्मा गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की पिकअप बरामद

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

खुटहन पुलिस का बड़ा खुलासा: अंतर्जनपदीय चोर-गौ तस्कर रविन्द्र वर्मा गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की पिकअप बरामद

खुटहन, जौनपुर।

थाना खुटहन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्जनपदीय शातिर चोर व गौ-तस्कर रविन्द्र वर्मा गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी की गई एक पिकअप वाहन भी बरामद की है। इस कार्रवाई से ग्राहक सेवा केंद्र में हुई चोरी और घर के सामने से पिकअप चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण हुआ है।

पुलिस के अनुसार, 14 जनवरी 2026 को चेकिंग के दौरान सेवाई नाला के पास एक संदिग्ध पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर पिकअप चालक ने जान से मारने की नीयत से वाहन चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन बैरियर से टकराकर वाहन फंस गया। इस दौरान वाहन सवार कुछ लोग भागने लगे, जिनमें से दो पुरुष और एक महिला को पुलिस व क्राइम टीम ने मौके पर पकड़ लिया, जबकि गिरोह का सरगना रविन्द्र वर्मा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

प्रेमचन्द वर्मा पुत्र गुरूसहाय वर्मा, निवासी बरामदपुर जरियारी, थाना मजरूआ, जिला अम्बेडकर नगर

शक्तिमान पुत्र बल्ले, निवासी पट्टी नरेन्द्रपुर, थाना सरपतहाँ, जनपद जौनपुर (उम्र 20 वर्ष)

सुगीता देवी पत्नी प्रेमचन्द वर्मा, निवासी बरामदपुर जरियारी, थाना मजरूआ, जिला अम्बेडकर नगर

कैसे हुआ चोरी का खुलासा

पूछताछ में अभियुक्त प्रेमचन्द वर्मा ने बताया कि गिरोह का लीडर रविन्द्र वर्मा है। वह अपनी पत्नी के साथ दिन में रेकी करता था और रात में गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।

दिनांक 5/6 जनवरी 2026 की रात बनहरा गांव से पिकअप चोरी कर पटैला बाजार स्थित SBI ग्राहक सेवा केंद्र व एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी किया गया था।

बरामदगी

चोरी की गई 01 पिकअप वाहन (UP62T8229)

₹580 नकद

बरामद पिकअप की पहचान वादी सुभाष चन्द्र मौर्य द्वारा मौके पर की गई।

अपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना खुटहन में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और अन्य गंभीर धाराएं शामिल हैं।

गिरफ्तारी टीम

इस कार्रवाई में थाना खुटहन पुलिस टीम सहित क्राइम टीम की अहम भूमिका रही, जिनमें थानाध्यक्ष श्री रामाश्रय राय समेत कुल 12 पुलिसकर्मी शामिल रहे।

पुलिस ने मानवाधिकार आयोग व माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विधिक कार्रवाई पूरी की है। फरार अभियुक्त रविन्द्र वर्मा की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)