Jaunpur News खुटहन में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से किसान की मौत, सीएचसी में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0


Aawaz News 

 खुटहन थाना क्षेत्र के खुटहन गांव में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में गांव निवासी विनोद कुमार सिंह (लगभग 50 वर्ष) की मौत हो गई। बताया जाता है कि वे खेत से काम कर घर की ओर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग गंभीर रूप से घायल विनोद कुमार सिंह को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में बाइक सवार भी घायल हुआ है। पुलिस ने मौके से बाइक को बरामद कर लिया है, जबकि चालक घटना के बाद फरार हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (अंत्य परीक्षण) के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों द्वारा घटना के संबंध में तहरीर दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर फरार बाइक चालक की तलाश की जा रही है।

घटना से गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)