जौनपुर। थाना सुजानगंज पुलिस टीम ने बेलवार गांव में हुई हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने हत्या में शामिल कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लाठी-डंडा भी बरामद किया गया है।
घटना का विवरण
दिनांक 01 सितंबर 2025 की रात करीब 9 बजे बेलवार गांव में पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद को लेकर शराब के नशे में कुछ लोगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में नरेंद्र कुमार पटेल पुत्र स्व. रामकरन पटेल की मौके पर ही मौत हो गई।
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मु0अ0सं0-241/25 धारा-191(2), 103(1) व 3(5) बीएनएस थाना सुजानगंज में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और तत्काल खुलासे के निर्देश दिए।
त्वरित पुलिस कार्रवाई
थानाध्यक्ष सुजानगंज श्री फूलचन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महज दो घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए नामजद 02 आरोपियों और परिजनों की पहचान पर 06 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया था। शेष बचे नामजद आरोपी हार्दिक पटेल को भी पुलिस ने दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी
नामजद आरोपी
1. मंगलदास पटेल पुत्र स्व. रामशरण निवासी बेलवार
2. सुरेंद्र पटेल पुत्र मंगलदास निवासी बेलवार
परिजनों की शिनाख्त पर गिरफ्तार आरोपी
1. प्रेमचंद्र पटेल पुत्र स्व. रामलखन निवासी बेलवार
2. गोविंद पटेल पुत्र मानिकचंद निवासी बेलवार
3. सोनू पटेल पुत्र प्रेमचंद्र निवासी बेलवार
4. सचिन पटेल पुत्र लालजी निवासी बेलवार
5. शिवम पटेल पुत्र लालजी निवासी बेलवार
6. जवाहरलाल पटेल पुत्र स्व. दुखीराम निवासी बेलवार
बरामदगी
घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लाठी-डंडा
पुलिस टीम
श्री फूलचन्द्र पाण्डेय, थानाध्यक्ष सुजानगंज मय पुलिस टीम