Jaunpur news जौनपुर ब्रेकिंग: इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पर लड़कियों के छेड़खानी POCSO एक्ट में मुकदमा

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के प्रेम शंकर दुबे इंटरमीडिएट कॉलेज, कनावा के प्रधानाचार्य विनोद दुबे पर अपने ही विद्यालय की दो नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है।


पुलिस अधीक्षक ने दिए कार्रवाई के आदेश


घटना की जानकारी पर जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। आदेश के बाद मड़ियाहूं थाने में प्रधानाचार्य विनोद दुबे के खिलाफ POCSO एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित हुई टीमें


पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी के लिए दो विशेष टीमों का गठन किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।


स्थानीय लोगों में आक्रोश


विद्यालय की छात्राओं से छेड़छाड़ की घटना सामने आने के बाद क्षेत्र के अभिभावकों और ग्रामीणों में आक्रोश है। लोग आरोपी प्रिंसिपल की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)