जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बीती रात अवैध रूप से उड़ते हुए ड्रोन देखे जाने की सूचना सामने आई है। अचानक आसमान में चमकती लाइट और ड्रोन जैसी आवाज़ सुनकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रहा। कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर एक-दूसरे को भेजा और सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की।
ग्रामीणों का कहना है कि देर रात गांव के ऊपर मंडरा रहे इन ड्रोन की वजह से बच्चे और महिलाएं भयभीत हो गईं। लोगों ने लाठियां लेकर चौकसी शुरू कर दी और समूह बनाकर रातभर पहरा देते रहे।
मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को अवगत कराया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना नियमों के विरुद्ध है और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आखिर इन ड्रोन को किस उद्देश्य से उड़ाया गया।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों पर तुरंत रोक लगाई जाए, ताकि गांवों में भय का माहौल समाप्त हो सके।