अमर शहीद शौर्य चक्र विजेता आशुतोष यादव की आठवीं पुण्य तिथि विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार जनों सहित अन्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया/

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



बदलापुर / जौनपुर


बदलापुर विधानसभा के ग्राम सुल्तानपुर में अमर शहीद शौर्य चक्र विजेता आशुतोष यादव जी के आठवीं पुण्यतिथि पर बदलापुर विधान सभा के तेज तर्रार  विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने सुल्तान पुर गांव अपने समर्थकों संग उपस्थित होकर   प्रतिमा पर श्रद्धाजंलि अर्पित करके नमन किया।  इसके बाद आयोजित कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित

शहीद की माता जी, परिजनो, सेना के अधिकारी गणों को सम्मानित किया। इस मौके पर  जिलाधिकारी श्री दिनेश चंद्र सिंह, एसडीएम सुश्री योगिता सिंह, सीओ सुश्री प्रतिमा वर्मा, कैप्टन  अजीत पाण्डेय, नायब सूबेदार  अनिल कुमार राय, नायक श्री संदीप कुमार यादव, नायक श्री पाटिल अशोक, कर्नल  पुष्पेंद्र सिंह, बिग्रेडियर  एस तिवारी, सूबेदार मेजर  बलराम सिंह, श्री लालबहादुर यादव, केके सिंह,  देवेंद्र कुमार सिंह श्री राकेश कुमार सिंह, कैप्टन श्री रामगुन मिश्र,  लालजी यादव, मंडल अध्यक्ष  शनि शुक्ला,  संदीप पाठक, श्री साहबलाल चौधरी आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के पूर्व परिवारिक जनों ने शौर्य चक्र विजेता  शहीद आशुतोष यादव भव्य तिरंगा यात्रा निकाली, जो सुल्तानपुर गांव से निकलकर मुख्य मार्गों, इंदिरा चौक, घनश्यामपुर रोड से होते हुए पुनः शहीद प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर उपस्थित जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद को स्मरण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!