बदलापुर, जौनपुर: सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय की रोवर्स-रेंजर्स टीम जनपदीय समागम 2025 में प्रतिभाग करने के लिए सहकारी पी.जी. कॉलेज, मिहरावां, जौनपुर के लिए रवाना हुई।
महाविद्यालय प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं
महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह, प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह, सम्मानित ट्रस्टी एवं नेता मिथिलेश कुमार सिंह और भूगोल विभाग के राजुल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। उन्होंने रोवर्स-रेंजर्स टीम के छात्र-छात्राओं और प्रभारी प्राध्यापकों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग
इस अवसर पर डॉ. कर्मचंद यादव (रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी), डॉ. रेखा मिश्रा समेत महाविद्यालय के अन्य शिक्षक, छात्र-छात्राएं और प्रशासनिक सदस्य उपस्थित रहे।