बदलापुर, जौनपुर: जनपदीय समागम-2025 का भव्य आयोजन सहकारी पी.जी. कॉलेज, मिहरावां, जौनपुर में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बदलापुर ने रेंजर्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि मोहम्मद हसन कॉलेज को द्वितीय स्थान मिला।
रोवर्स प्रतियोगिता के नतीजे
- रोवर्स प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बदलापुर ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
विजेता ट्रॉफी का भव्य सम्मान समारोह
सल्तनत बहादुर महाविद्यालय के रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी डॉ. कर्मचन्द यादव एवं डॉ. रेखा मिश्रा ने विजेता छात्र-छात्राओं के साथ मुख्य अतिथि एवं प्रबंधक श्री राजीव कुमार सिंह से विजेता ट्रॉफी ग्रहण की।
महाविद्यालय परिवार ने दी शुभकामनाएँ
महाविद्यालय के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, प्रबंधक श्याम सिंह, प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह सहित पूरे महाविद्यालय परिवार ने रोवर्स-रेंजर्स टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।