Jaunpur News शहर कांग्रेस कार्यालय पर रोजा इफ्तार का आयोजन, गंगा-जमुनी तहज़ीब की दिखी झलक

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 




जौनपुर: शहर कांग्रेस कार्यालय, मंडी नसीब खां में शनिवार को शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ खान द्वारा रोजा इफ्तार का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित दर्जनों रोजेदारों ने भाग लिया और अमन-चैन व भाईचारे की दुआ मांगी

गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक बना इफ्तार कार्यक्रम

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहा कि भारत गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक है, जहां सभी धर्मों के लोग मिलकर एकता और सद्भावना के संदेश को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि त्योहार सभी धर्मों को जोड़ने का माध्यम होते हैं और कांग्रेस पार्टी हमेशा से इस परंपरा को निभाती आई है।

शहर अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ खान ने कहा, "कांग्रेस पार्टी की परंपरा रही है कि हम सभी धर्मों के त्योहार मिलकर मनाते हैं। इसी उद्देश्य से रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया, जिससे एकता और भाईचारे का संदेश पूरे समाज में फैले।"

इफ्तार में शामिल हुए गणमान्य लोग

कार्यक्रम में सत्यवीर सिंह, निखिलेश सिंह, सद्दाम हुसैन (अध्यक्ष, मरकज़ी सीरत कमेटी), मजहर आसिफ, शाहनवाज मंज़ूर, कलीम अहमद, अतुल सिंह, राकेश सिंह डब्बू, मनीष श्रीवास्तव, अजय सोनकर, संदीप सोनकर, अमन सिन्हा, विशाल सिंह हुकुम, फैयाज हाशमी, अबुजर शेख, आमिर कुरैशी, श्रवण जायसवाल, कमालुद्दीन अंसारी समेत दर्जनों रोजेदारों ने शिरकत की।

कांग्रेस की सामाजिक समरसता की पहल

रोजा इफ्तार कार्यक्रम ने समाज में एकता और सौहार्द्र की भावना को मजबूत किया और कांग्रेस पार्टी की सामाजिक समरसता की नीति को दर्शाया

(अधिक अपडेट और राजनीतिक समाचारों के लिए जुड़े रहें Aavaj News से!)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!