Shahganj News उच्च प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर कला का 11 वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं में कीर्तिमान कायम

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

Shahganj News


प्रधानाध्यापक सतीश सिंह ने की थी विकास खंड क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की शुरुआत


राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा 2024- 25 में चार बच्चों ने पाई सफलता



शिव कुमार प्रजापति 

शाहगंज जौनपुर। शासन द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर कला का 11 वर्षों से सफलता का कीर्तिमान  लगातार कायम है। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024- 25 में चार बच्चों ने अपनी प्रतिभा व कठिन परिश्रम से सफलता का परचम लहराया है। सर्वप्रथम पूरे विकासखंड क्षेत्र में प्रधानाध्यापक व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह ने 2014 में अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग कराया था जिसमें  बच्चों ने सफलता हासिल की थी। प्रतियोगी परीक्षाओं की शुरुआत का श्रेय इन्हीं को जाता है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल के निर्देशन व  मार्गदर्शन तथा खंड शिक्षाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने यह सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय से सैकड़ो छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा, श्रेष्ठा परीक्षा व अटल आवासीय परीक्षा में सफल होकर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में उच्च कोटि की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बच्चे परीक्षा उत्तीर्ण करके 12000  रुपये  वार्षिक की छात्रवृत्ति से 4 वर्ष से लाभान्वित हो रहे हैं। इतना ही नहीं यहां के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं देश के शीर्ष स्तर के सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों में अध्यनरत हैं। इंटरमीडिएट तक की शिक्षा निशुल्क ग्रहण कर रहे हैं। शिक्षकों कौशल कुमार प्रजापति , जितेंद्र सिंह और राजाराम द्वारा कठिन परिश्रम, समर्पण और पूरी तन्मयता के साथ बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!