जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने सोमवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) की सिविल लाइंस शाखा और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्षेत्रीय कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीएम युवा उद्यमी योजना के लंबित आवेदनों के समय से निस्तारण न होने पर गहरी नाराजगी जताई। साथ ही यूनियन बैंक के कम ऋण जमा अनुपात को लेकर शाखा प्रबंधक चंदन कुमार के विरुद्ध बैंक मैनेजमेंट द्वारा कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
SBI में सबसे अधिक आवेदन लंबित पाए गए
स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर क्षेत्र प्रमुख अनिल कुमार को निर्देशित किया गया कि सभी लंबित आवेदनों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने बताया कि SBI में सर्वाधिक आवेदन लंबित हैं, जो अस्वीकार्य है।
जिलास्तरीय समन्वय पर दिया जोर
जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक अभय श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि सभी बैंकों में लंबित सीएम युवा उद्यमी योजना के आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कराया जाए और स्वीकृत ऋण पत्रावलियों का वितरण जल्द से जल्द हो।