पटैला बाजार में दबिश देकर पुलिस टीम ने पकड़ा, पीड़िता ने दर्ज कराया था गंभीर आरोपों के साथ बयान
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय विवाहिता के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद कैफ खान को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सरपतहां थाना क्षेत्र के रुधौली बाजार का निवासी है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 17 मार्च को एक महिला ने थाने में तहरीर दी थी कि उसकी बेटी को 13 मार्च की शाम मोहम्मद कैफ खान बहला-फुसलाकर भगा ले गया। काफी खोजबीन के बाद भी युवती का पता नहीं चला, जिस पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस दबाव के बाद युवती 5 दिन बाद लौटी और उसने अपने बयान में बताया कि मोहम्मद कैफ खान ने अपहरण के बाद उसे जान से मारने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। इसके आधार पर पुलिस ने धारा 376 (दुष्कर्म) व 506 (जान से मारने की धमकी) जोड़ते हुए आरोपी की तलाश तेज कर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार को मिले सुराग के आधार पर पटैला बाजार में घेराबंदी कर मोहम्मद कैफ खान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक लिखापढ़ी की गई।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:
- एसआई हरिशंकर यादव
- कांस्टेबल राजेश कुमार यादव