कर्मचारी संघर्ष मोर्चा ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, राज्यपाल व शिक्षा सचिव से की शिकायत
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आरक्षण रोस्टर के अनुपालन को लेकर शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघर्ष मोर्चा ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए कुलपति को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि आरक्षण नियमों का पालन नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष श्रीनाथ यादव के नेतृत्व में कुलपति प्रो. वंदना सिंह को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति में आरक्षण और रोस्टर के नियमों का उल्लंघन किया गया है। बताया गया कि कार्य परिषद की गाइडलाइन के बावजूद करीब 109 चतुर्थ श्रेणी और 39 तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति आरक्षण नियमों के बिना की गई है।
सीनियर कर्मचारियों को किया जा रहा नजरअंदाज
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि पदोन्नति प्रक्रिया में सीनियर कर्मचारियों को नजरअंदाज कर जूनियर कर्मचारियों को प्रमोशन दिया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में भारी असंतोष है। यह नियमों का खुला उल्लंघन है।
राज्यपाल और विशेष सचिव को भेजा गया पत्र
कर्मचारियों ने इस मामले की शिकायत राज्यपाल, पिछड़ा वर्ग आयोग और विशेष सचिव (उच्च शिक्षा) से भी की है। उन्होंने मांग की है कि आरक्षण रोस्टर का कड़ाई से पालन किया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर मनीष वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। साथ ही सैयद मोहम्मद इमाम, करुना निराला, बांकेलाल, सुशीला, दिनेश अस्थाना, विक्रम मौर्या और विद्यानंद उपस्थित रहे।