Jaunpur news इत्तेहाद मिल्लत फ़ाउंडेशन के बैनर तले आईएमएफ़ कोचिंग क्लास का शानदार आयोजन

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

इत्तेहाद मिल्लत फ़ाउंडेशन के बैनर तले आईएमएफ़ कोचिंग क्लास का शानदार आयोजन

जौनपुर। इत्तेहाद मिल्लत फ़ाउंडेशन (IMF) के बैनर तले संचालित आईएमएफ़ कोचिंग क्लास में हर महीने की तरह इस माह भी छात्रों का टेस्ट एवं परीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना, उनकी मेहनत को सराहना और शिक्षा के प्रति उन्हें और अधिक जागरूक बनाना है।


टॉपर छात्रों का हुआ सम्मान


परीक्षा में अपने-अपने वर्ग (कक्षा) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। टॉपर छात्रों का उत्साहवर्धन करने के साथ-साथ अन्य बच्चों को भी प्रेरित किया गया कि वे आने वाले महीनों में कड़ी मेहनत कर इस सम्मान को हासिल करें।


फ़ाउंडेशन का उद्देश्य


कार्यक्रम में उपस्थित फ़ाउंडेशन के संस्थापक जनाब अब्दुल क़ादिर ख़ान ने कहा कि –


> “हमारा उद्देश्य सिर्फ़ बच्चों की पढ़ाई तक सीमित नहीं है बल्कि उन्हें समाज के प्रति जागरूक करना, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता फैलाना तथा युवाओं में आत्मविश्वास पैदा करना भी है।”




उन्होंने विशेष रूप से आईएमएफ़ कोचिंग क्लास के सभी शिक्षकों की सराहना की और उनकी मेहनत व लगन के लिए धन्यवाद दिया।


बच्चों से जुड़ी उम्मीदें


कार्यक्रम के अंत में संस्थापक ने दुआ करते हुए कहा कि यह बच्चे भविष्य में न केवल अपने अभिभावकों बल्कि अपने गाँव, क्षेत्र और पूरे ज़िले का नाम रोशन करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)