.
जौनपुर। खुटहन से खेतासराय को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग तिघरा बाजार से होकर गुजरता है। यह बाजार क्षेत्र की सबसे बड़ी जनसंख्या वाला इलाका है, लेकिन सड़क की बदहाली ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हल्की बारिश होते ही तिघरा बाजार की सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। जगह-जगह गड्ढे और जलभराव के कारण बाइक, साइकिल और पैदल चलने वाले लोग आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं।
दुर्गा पूजा पंडाल तक भरा पानी
स्थानीय निवासियों ने बताया कि तिघरा बाजार में कालांतर से विजयदशमी मेला आयोजित होता है और यहां दुर्गा पूजा का भव्य पंडाल भी बनता है। लेकिन इस बार पंडाल तक बरसात का पानी भर गया है। श्रद्धालुओं और मेले में आने वाले लोगों को आने-जाने में गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों की मांग – सड़क पर गिट्टी डलवाकर तत्काल सुधार किया जाए
ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि दशहरा मेले से पहले कम से कम सड़क पर गिट्टी डलवा दी जाए, ताकि लोगों को आवाजाही में कठिनाई न हो और विजयदशमी का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी उठाया था मुद्दा
गौरतलब है कि इस सड़क की बदहाली को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व विधायक शैलेंद्र यादव पर जनसभा के दौरान टिप्पणी की थी। इसके बावजूद आज तक यह सड़क पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो पाई है। लोगों का सवाल है कि जब प्रधानमंत्री की आवाज को भी अनसुना किया जा रहा है, तो जिला प्रशासन आखिर किसके निर्देश पर काम करेगा?