जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के बिरन बाबा नरवा मोड़ पर सोमवार देर शाम ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो सगे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मृतक की पहचान
हादसे में मृतक की पहचान प्रियांशु यादव और आयुष यादव पुत्र रंजीत यादव निवासी ग्राम ज्यूवली, थाना बरदह (आजमगढ़) के रूप में हुई है। दोनों भाई मोटरसाइकिल से खुटहन से जौनपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे बिरन बाबा नरवा के पास पहुंचे, सामने से आ रही ट्रक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ट्रक चालक फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही खुटहन थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।