Jaunpur news जौनपुर: दिशा बैठक में सांसदों ने अफसरों को लगाई फटकार, NHAI और विभागीय लापरवाही रही मुख्य मुद्दा

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

जौनपुर: दिशा बैठक में सांसदों ने अफसरों को लगाई फटकार, NHAI और विभागीय लापरवाही रही मुख्य मुद्दा


जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित दिशा बैठक में सांसदों और जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों की धीमी रफ्तार पर अफसरों को जमकर फटकार लगाई। बैठक की अध्यक्षता सांसद जौनपुर बाबू सिंह कुशवाहा ने की, जबकि सह-अध्यक्षता सांसद मछलीशहर प्रिया सरोज और राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने की।


NHAI पर बरसे सांसद – टोल प्लाजा की शिकायतों पर नाराजगी

बैठक में सबसे ज्यादा सवाल राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) पर उठे। सांसदों ने कहा कि टोल प्लाजा पर अवैध वसूली, स्थानीय नागरिकों से दुर्व्यवहार और 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों से भी टोल वसूली की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। इस पर जनप्रतिनिधियों ने गहरी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि यदि तत्काल सुधार नहीं हुआ तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने NHAI अधिकारियों को निर्देशित किया कि टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारियों के चरित्र प्रमाणपत्र समिति को उपलब्ध कराए जाएं।


मनरेगा और लोक निर्माण विभाग पर सख्ती

बैठक में मनरेगा मजदूरों को समय से भुगतान सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। अन्नपूर्णा भवन निर्माण में जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को अनिवार्य रूप से शामिल करने की बात कही गई। वहीं, पीडब्ल्यूडी द्वारा शिलापट्ट में गलत जानकारी देने पर नाराजगी जताई गई और भविष्य में सभी निर्माण कार्यों में संबंधित जनप्रतिनिधियों का नाम शामिल करने के निर्देश दिए गए।


स्वास्थ्य विभाग की खामियां उजागर

सांसदों ने जिला अस्पताल में ऑनलाइन पंजीकरण और डॉक्टरों की उपस्थिति व्यवस्था की समीक्षा की। ट्रॉमा सेंटर में खराब अल्ट्रासाउंड मशीन को दुरुस्त कराने, मछलीशहर सीएचसी की बाउंड्री वॉल ठीक कराने और जौनपुर जिले में एमआरआई मशीन की स्थापना के प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया गया।


कृषि और शिक्षा विभाग की समीक्षा

बैठक में किसानों को समय से यूरिया, बीज और उर्वरक उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए। साथ ही काला बाजारी और ओवररेटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और सीएचसी-पीएचसी पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।


बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि और अधिकारी

बैठक में विधायक जगदीश नारायण राय (जफराबाद), रमेश सिंह (शाहगंज), तूफानी सरोज (केराकत), लकी यादव (मल्हनी), पंकज पटेल (मुगराबादशाहपुर), डॉ. आरके पटेल (मड़ियाहूं), डॉ. रागिनी सोनकर (मछलीशहर), एमएलसी बृजेश सिंह 'प्रिन्सू', नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

वहीं, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह, परियोजना निदेशक के.के. पांडेय समेत तमाम विभागीय अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने आश्वासन दिया कि सांसद अध्यक्ष द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)