Jaunpur News ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, वसीरपुर गांव से शराब की दुकान हटाने की मांग

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0


जफराबाद, 9 मई 2025 (आवाज़ न्यूज़ – संवाददाता)
जफराबाद क्षेत्र के वसीरपुर गांव में स्थित देशी शराब की दुकान को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने इस ठेके को हटवाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और इसे बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताया है।

दुकान का स्थान बदलकर गांव में खोला गया

ग्रामीणों के अनुसार, पहले यह दुकान गांव से बाहर थी, लेकिन अब इसे गांव के अंदर आशीष पुत्र उदयराज के मकान में स्थानांतरित कर दिया गया है। यह बदलाव 20 अप्रैल 2025 को हुआ, जिसके विरोध में ग्रामीणों ने आवाज़ उठाई थी।

पुलिस और प्रशासन से की गई शिकायत

जफराबाद थाना पुलिस ने ग्रामीणों को जिलाधिकारी से मिलने की सलाह दी। 21 अप्रैल को जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान उन्होंने आबकारी विभाग से जांच करवाने का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसके बाद ग्रामीणों ने 25 अप्रैल को रजिस्ट्री के माध्यम से और जन सुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई, परंतु अब तक समाधान नहीं हुआ है।

ठेका संचालक पर धमकी देने का आरोप

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेका संचालक आशीष उन्हें धमकी दे रहा है और शिकायत करने पर जान से मरवाने की बात कर रहा है। इस तरह की धमकियों से गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर चिंता

ग्रामीणों का कहना है कि ठेके के रास्ते से स्कूली बच्चे रोजाना गुजरते हैं, जिससे उनके भविष्य पर बुरा असर पड़ सकता है। उन्होंने शराब की दुकान को गांव से बाहर स्थानांतरित करने या बंद करने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में ये लोग रहे शामिल:

विजय कुमार, मनीष कुमार, दिलीप कुमार, बेबी, जड़ावती, गुड्डी देवी सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!