Jaunpur News डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ समाजवादी महिला सभा का विरोध, एसपी को सौंपा ज्ञापन

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0



जौनपुर | आवाज़ न्यूज़ | 29 जुलाई 2025
समाजवादी पार्टी महिला सभा, जौनपुर की जिला अध्यक्ष शर्मिला रमेश यादव के नेतृत्व में दर्जनों महिला कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक (SP) जौनपुर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए मौलाना साजिद रशीदी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं: शर्मिला यादव

जिला अध्यक्ष शर्मिला रमेश यादव ने कहा कि हाल ही में मौलाना साजिद रशीदी द्वारा एक सार्वजनिक मंच पर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की गई है, जो देश की आधी आबादी यानी महिलाओं का सीधा अपमान है।
उन्होंने कहा कि डिंपल यादव जैसी गरिमामयी महिला सांसद के प्रति की गई टिप्पणी सिर्फ़ एक व्यक्ति नहीं, समूचे नारी समाज का अपमान है, जिसे समाजवादी महिला सभा कभी स्वीकार नहीं करेगी।

FIR और गिरफ्तारी की मांग

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने और शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने प्रशासन को चेताया कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो महिला कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगी।

ज्ञापन देने वालों में ये रहीं प्रमुख महिलाएं

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में
तारा त्रिपाठी, सीमा यादव, रेखा सिंह, मीरा यादव, डॉ. सुमन यादव, राजकुमारी, पूनम यादव,
डॉ. जंग बहादुर यादव, दिलीप प्रजापति, धीरज बिना सहित अनेक समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)