Jaunpur News मर्जर/पेयरिंग के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


बदलापुर में विधायक प्रतिनिधि को शिक्षकों ने प्रांतीय आह्वान पर सौंपा ज्ञापन, जताया विरोध


आवाज़ न्यूज़ | बदलापुर, जौनपुर।

परिषदीय विद्यालयों के मर्जर/पेयरिंग योजना के विरोध में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की बदलापुर इकाई ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर एक विरोध प्रदर्शन करते हुए विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन स्थानीय विधायक रमेश चंद्र मिश्र के आवास श्रीकमलम पर सौंपा गया।



---


ब्लॉक अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन


ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने शिक्षकों की ओर से ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मर्जर/पेयरिंग योजना शिक्षा व्यवस्था के लिए घातक है और इससे न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी, बल्कि शिक्षकों की कार्यप्रणाली व स्थानांतरण व्यवस्था भी जटिल हो जाएगी।



---


उपस्थित प्रमुख शिक्षक पदाधिकारी


इस मौके पर शिक्षक संघ के कई पदाधिकारी एवं शिक्षक साथी मौजूद रहे:


अनिल कुमार पाण्डेय – तहसील प्रभारी


अरविंद कुमार यादव – वरिष्ठ उपाध्यक्ष


दिवाकर दुबे – ब्लॉक मंत्री


बजरंग बहादुर गुप्ता – कोषाध्यक्ष


उमेश चतुर्वेदी, रमाशंकर सरोज, अनिल कुमार दुबे


जयप्रकाश तिवारी, गुरुदयाल सिंह, बिजेंद्र शर्मा


उत्कर्ष सिंह, सुनील कुमार मिश्र, रमाकांत चौरसिया


सत्यप्रकाश दुबे, रमेश यादव

और कई अन्य शिक्षक साथियों ने उपस्थित होकर विरोध दर्ज कराया।




---


संघ की मांगें


मर्जर/पेयरिंग योजना को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए


विद्यालयों की भौगोलिक स्थिति, संसाधन और छात्रसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए नीतिगत निर्णय हों


शिक्षकों के हितों की अनदेखी न की जाए


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)