जौनपुर, खुटहन (भटौली)।
विकासखंड खुटहन के प्राथमिक विद्यालय भटौली में शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे विद्यालय मर्ज (विलय) के विरोध में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष लाल साहब यादव ने की, जो पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे।
शिक्षा की दुर्गति पर जताई चिंता
बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का भविष्य संकट में पड़ गया है। उन्होंने कहा कि जहाँ पहले से ही शिक्षा के साधन सीमित हैं, वहाँ सरकारी प्राथमिक विद्यालयों का मर्जर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
अभिभावकों ने की विद्यालय पुनः चालू करने की मांग
गांव के प्रमुख अभिभावकों विनोद सिंह, अरविंद सिंह और राजाराम ने कहा कि यह विद्यालय लगभग 40 वर्ष पूर्व ग्रामीणों के सहयोग से बना था। आज इसे बंद करने की बात होना स्थानीय प्रयासों के अपमान के समान है। उन्होंने विद्यालय को पुनः चालू करने की सरकार से अपील की।
शिक्षा विरोधी है सरकार की नीति: प्रशांत मिश्रा
संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा ने कहा कि बिना शिक्षा के कोई भी देश तरक्की नहीं कर सकता, और सरकार की यह नीति ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने की साजिश है।
बैठक में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव, राजकुमार यादव, विनय यादव, प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह, सहायक अध्यापक राहुल कुमार सिंह, विभा तिवारी, मीनू सिंह समेत दर्जनों शिक्षक और ग्रामीण शामिल रहे। अभिभावकों में रामकुमार सिंह, परमहंस पांडे, रजनीश पांडे, अमित कुमार सिंह, राहुल सिंह और संतोष गुप्ता जैसे लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
बैठक का सफल संचालन ब्लॉक मंत्री आलोक कुमार यादव ने किया।