Jaunpur News जौनपुर: संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, विसरा जांच से खुलेंगे राज

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बबरखां गांव में 46 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान सरोजा पत्नी संतोष के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और मौत के कारणों की पुष्टि के लिए विसरा जांच के लिए भेज दिया है।


जानकारी के अनुसार, संतोष की मल्हनी बाजार में वेल्डिंग की दुकान है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सरोजा ने उन्हें शरीर पर एक फोड़ा होने की बात कही थी। इसके बाद वह गांव के ही एक डॉक्टर के पास इलाज के लिए गईं। इलाज के दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गईं। कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।


संतोष का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण उनकी पत्नी की जान गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


थाना प्रभारी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)