Jaunpur news शाहगंज तहसील अधिवक्ता समिति का चुनाव सम्पन्न अध्यक्ष बने लालचंद गौतम, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, महामंत्री राजीव सिंह

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 




रिपोर्ट : शिवकुमार प्रजापति 

आवाज़ न्यूज़, शाहगंज (जौनपुर)। अधिवक्ता समिति शाहगंज का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर लालचंद गौतम एडवोकेट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमरनाथ सिंह को 7 मतों से हराकर जीत हासिल की।


मतगणना में लालचंद गौतम को 116 और अमरनाथ सिंह को 109 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर धर्मेन्द्र कुमार यादव एडवोकेट ने 102 मत पाकर नवल किशोर (81 मत) को मात दी।


महामंत्री पद के लिए कड़ा मुकाबला रहा। पांच प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें राजीव सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने 113 मत हासिल कर जीत दर्ज की। जयप्रकाश यादव को 88, रामजी विश्वकर्मा को 30, रामचन्द्र बिन्द को 13 और लक्ष्मीशंकर यादव को मात्र 1 मत मिला।


ऑडिटर पद पर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने 159 मत पाकर विजय हासिल की, जबकि उनके प्रतिद्वंदी विरेंद्र कुमार यादव को 87 मत मिले।


चुनाव की पूरी प्रक्रिया चुनाव अधिकारी राममगन एडवोकेट, रामकृपाल सिंह एडवोकेट, राजकुमार एडवोकेट, रामलवट वर्मा एडवोकेट, हरिशंकर यादव एडवोकेट, कमलेश पाल एडवोकेट और मोहम्मद इस्लाम एडवोकेट की देखरेख में सम्पन्न हुई।


विजयी अधिवक्ताओं को अधिवक्ता लालता प्रसाद यादव, पुष्पकांत यादव, स्कंद कुमार यादव, शारिक खान, अनिल गौतम, विक्रम सिंह विक्की, सैयद गौहर जैदी, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, राजीव सिंह, सुरेंद्र सिंह समेत अनेक अधिवक्ताओं ने शुभकामनाएं दीं।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)