दि. 31 अक्टूबर 2025 | स्रोत: The Weather Channel
जौनपुर जिले में आज हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। दिन का अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम तापमान 22°C तक दर्ज किया जा सकता है। आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और पूरे दिन धुंधलापन (Hazy Weather) बना रहेगा।
हवा उत्तर-पूर्व दिशा से करीब 16 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी। बारिश की संभावना लगभग 80% तक है, इसलिए दिनभर हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।
आगामी दिनों का मौसम पूर्वानुमान:
कल से मौसम में सुधार होगा और तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा।
2 से 6 नवम्बर तक अधिकतम तापमान 29–30°C और न्यूनतम 17–19°C के बीच रहेगा।
7 नवम्बर से 14 नवम्बर तक मौसम शुष्क रहेगा, दिन में धूप और रातें ठंडी होंगी। इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 27°C और न्यूनतम 14–15°C तक गिर सकता है।
अनुमान:
➡️ बारिश के बाद नमी में वृद्धि होगी, जिससे सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होगी।
➡️ किसानों को सलाह है कि खेतों में फसलों की देखभाल करें और बारिश के दौरान कटाई या छिड़काव कार्य स्थगित रखें।
➡️ नागरिकों को सलाह दी जाती है कि रात में बाहर निकलते समय हल्के गरम कपड़ों का प्रयोग करें।
— आवाज़ न्यूज़, जौनपुर
(विश्वसनीय समाचार का डिजिटल माध्यम)
.png)
