Jaunpur News जौनपुर: जमीनी विवाद में किशोरी पर गरम दाल फेंकी, झुलसी — तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


रिपोर्ट: आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर


जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के सुंगुलपुर गांव में सोमवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर हुई कहासुनी में एक 14 वर्षीय किशोरी पर गरम दाल फेंक दी गई, जिससे वह झुलस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पीड़ित किशोरी के पिता श्यामनारायन ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका उनके पड़ोसी गुड्डू से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। सोमवार को सुबह गुड्डू अपने परिवार की आरती और गीता देवी के साथ श्यामनारायन के दरवाजे पर पहुंचा।


आरोप के अनुसार, आरती और गीता देवी ने उनकी बेटी मानवी (14) का हाथ पकड़ लिया और इस दौरान गुड्डू ने उस पर गरम दाल फेंक दी, जिससे वह झुलस गई। घटना के बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। घायल किशोरी का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है।


थानाध्यक्ष जफराबाद ने बताया कि मामले में गुड्डू, आरती और गीता देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)