Jaunpur News तेज रफ्तार कार ने मड़ियाहूं में मचाई तबाही — आधा दर्जन घायल, चालक गिरफ्तार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


रिपोर्ट — आवाज़ न्यूज़ | मड़ियाहूं, जौनपुर


जौनपुर। मड़ियाहूं नगर के दिलावरपुर मोहल्ले में रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार आर्टिक्स/आर्टिका कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचलते हुए चली गई। हादसे में लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति फिलहाल नाज़ुक लेकिन खतरे से बाहर है।


घटनाक्रम के अनुसार, जौनपुर की ओर से आ रही आर्टिका कार दिलावरपुर रेलवे फाटक के पास पहुंचते ही अचानक अनियंत्रित हो गयी और पहले एक केला बेच रहे ठेले वाले को टक्कर मारी। इसके बाद वाहन ने नियंत्रण खो दिया और कई अन्य राहगीरों को भी अपनी चपेट में लेकर आगे बढ़ती गयी। वाहन अंततः जलालपुर तिराहे के पास जाकर रुकी।


मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों व राहगीरों ने गनीमत देखी और तुरन्त कार चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस दल मौके पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में लेकर घटनास्थल का सर्वे कर रहा है और हादसे के कारणों की जाँच कर रहा है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार केस दर्ज कर चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोग तेज रफ्तार और लापरवाही पर नाराज हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)