रिपोर्ट — आवाज़ न्यूज़ | खुटहन, जौनपुर
जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने व पुलिस पर हमले के मामले में एक वांछित अभियुक्त भारत यादव को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाना खुटहन क्षेत्र के लक्ष्मी मोड़ के पास मुखबिर की सूचना पर की गई।
🔹 घटना का पृष्ठभूमि
दिनांक 27 सितंबर 2025 को अवर अभियंता (J.E.) पिलकिछा, श्री श्याम अवध यादव अपनी टीम के साथ बिजली ब्रेकडाउन ठीक करने के लिए ग्राम लोनियापट्टी पहुंचे थे। इस दौरान विपक्षी पक्ष के 40-50 लोगों ने सरकारी कर्मचारियों पर हमला कर दिया, उन्हें गालियाँ दीं और लाठी-डंडों से मारने की कोशिश की। अभियंताओं ने इसकी लिखित तहरीर थाना खुटहन में दी, जिसके आधार पर मुकदमा मु.अ.सं. 287/2025 पंजीकृत किया गया था।
🔹 गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को खुटहन पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर लक्ष्मी मोड़ के पास दबिश देकर अभियुक्त भारत यादव (पुत्र श्रीराम यादव, निवासी लोनियापट्टी, थाना खुटहन, जौनपुर, उम्र 55 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए थाने लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
🔹 अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु.अ.सं. 287/2025 — धारा 121(2)/117(2)/191(2)/115(2)/352/351(3)/191(3)/190/132/121(1)/324 बीएनएस व धारा 7 सीएलए एक्ट, थाना खुटहन
2. मु.अ.सं. 357/2024 — धारा 115(2)/352 भादवि व 3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट, थाना खुटहन
🔹 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष: श्री चन्दन कुमार राय
व0उ0नि0: श्री अजय कुमार शर्मा
कां0: आनन्द पासवान
कां0: विजयशंकर यादव
(थाना खुटहन, जनपद जौनपुर)
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन और ADG जोन वाराणसी के पर्यवेक्षण में की गई।