Jaunpur News टैम्पो पलटने से महिला की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल गांव में मचा कोहराम

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0


 


आवाज़ न्यूज़, जौनपुर।

बरसठी थाना क्षेत्र के निगोह बाजार के पास शुक्रवार को एक ऑटो टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


जानकारी के अनुसार, हाशिया बाजार से निगोह की ओर जा रहा ऑटो टैम्पो जैसे ही निगोह बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तभी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में सवार सीमा देवी, शीला सरोज, प्रिंसी और अंशी गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शीला सरोज (35) की मौत हो गई। बाकी तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो व चालक को कब्जे में ले लिया।

क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ गिरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस मनहूस हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)