नया साल से पहले एक्शन में एंटी रोमियो स्क्वाड
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर, अभियान चलाकर दिलाया सुरक्षा का भरोसा
आदित्य टाइम्स संवाद
खेतासराय(जौनपुर) नया साल से पहले उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार गंभीर है. समय-समय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों संग बैठक करते रहते हैं। सरकार ने इसको लेकर ‘मिशन शक्ति’ अभियान भी चला रखा है. इस बार योगी सरकार ने ‘मिशन शक्ति’ के चौथे चरण के साथ महिलाओं की सुरक्षा की दिशा में और मजबूती से कदम उठाए हैं। वही जौनपुर जनपद के खेतासराय पुलिस मनचलों की जमकर खबर ली। पुलिस ने सड़क पर तलाशी अभियान चलाया। स्कूल और कॉलेज के बाहर बिना काम के घूम रहे लड़कों से पुलिस ने पूछताछ की और जो संदिग्ध दिखे उनके घरवालों तक बात पहुंचा दी।
नया साल से पहले शासन से एंटी रोमियों अभियान चलाने का निर्देश मिलते ही शनिवार को एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर थानाध्यक्ष चंदन राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक महंगू यादव, महिला कॉन्स्टेबल अंतिमा सिंह की टीम ने कस्बा से लेकर गाँव मे एंटी रोमियो अभियान चलाते हुए महिला और युवतियों को सुरक्षा का भरोसा देते हुए बेखौफ होकर आने जाने का विश्वास दिलाया। महिलाओं और युवतियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड स्कूल-कॉलेज व कोचिंग सेंटर के आसपास सादी वर्दी में पुलिस कांस्टेबल ऐसे संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखा रही है। टीम द्वारा मोहल्लों में खड़े लड़कों को हिदायत देकर छोड़ा गया। स्क्वाड ने चेतावनी दी कि अगर इस तरह बिना वजह मोहल्ले गलियों में खड़े हुए तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इसके अलावा शिक्षण संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक खड़े युवकों की जमकर क्लास लिया। इससे मनचलों में हड़कंप मचा रहा। सार्वजनिक स्थानों पर कइयों के लगी फ़टकार से युवाओं की टोली खिसकती देखी ।