Jaunpur News प्रदेश स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता आज से

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


Aawaz News



सरायख्वाजा जौनपुर। खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ एवं उ0प्र0 फुटबाल संघ के समन्वय से खेल विभाग एवं जिला प्रशासन जौनपुर के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता दिनांक 11 से 18 अगस्त, 2024 तक जनपद जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में स्थित एकलव्य स्टेडियम में किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के 18 मण्डलों की बालिका फुटबाल टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।  प्रतियोगिता लीग कम नाक आउट के आधार पर होगी। प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन के मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव, मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण विभाग उ0प्र0 शासन होंगे। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन आज सुबह पूर्वान्ह 11.00 बजे किया जायेगा। फुटबाल खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी इस अवसर पर उपस्थित होकर खेल का आनन्द लेने के साथ ही बारीकियों को देख सकते हैं।यह जानकारी डॉ0 अतुल सिन्हा क्रीड़ा अधिकारी, 

जौनपुर ने दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!