Jaunpur News ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गाजीपुर पीजी कालेज ने मारी बाज़ी

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतरमहाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता सम्पन्न 


Aawaz news 




जौनपुर ।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा  आयोजित अंतर महाविद्यालयि  ताइक्वांडो प्रतियोगिता सम्पन्न हुई ।  प्रतियोगिता  में कुल  12 महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने  प्रतिभाग किया । जिसमें   स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज गाजीपुर प्रथम , पीजी कॉलेज गाजीपुर द्वितीय,  राज कॉलेज   जौनपुर    तीसरा स्थान प्राप्त किया  । खिलाड़ियों का चयन विभिन्न  भार वर्गों में किया गया ।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि  जिलाकीड़ा अधिकारी  डॉक्टर अतुल सिंह  रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता  महाविद्यालय  के  प्राचार्य प्रोफेसर शंभू राम जी ने किया ।   कार्यक्रम का संचालन डॉ  लाल साहब यादव ने किया   । अंत में सभी के प्रति आभार आयोजन सचिव डॉक्टर अखिलेश कुमार गौतम व डा मनोज वत्स  ने सभी के प्रति व्यक्त किया।  निर्णायक के भूमिका में अरशद  रजा अब्दुल मलिक खान, उमेश केसरी  ,आनंद कुमार ,उमेश गुप्ता विपुल  कुशवाहा पर्यवेक्षक की   रामधारी राम अमित कुमार सिंह भूमिका में रहे। 

 इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)