जौनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला में डायरिया नेट जीरो अभियान के तहत जिंक ओआरएस कॉर्नर की स्थापना की गई। जागरण पहल के तत्वाधान में ORS और जिंक कार्नर का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विक्रांत कुमार गुप्ता के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों को डेटॉल साबुन,जिंक की गोलियां, ओआरएस का पैकेट वितरित किया गया। डॉ विक्रांत गुप्ता जी ने बताया कि डायरिया के दौरान शरीर में तरल पदार्थ और खनिजों की कमी हो जाती है जिसमें निर्जलीकरण डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ता है ऐसे में ओआरएस शरीर में खोए हुए तरल और इलेक्ट्रोलाइट्स की पूर्ति करता है तथा निर्जली करण को रोकने में सहायक होता है। जिंक और ओआरएस को प्रयोग करने की जानकारी दी गई। जिला समन्वयक अतुल कुमार यादव के द्वारा डायरिया के बचाव के लिए ओआरएस और जिंक की गोली के बारे में जानकारी दी गई और उसकी विधि भी बताई गई 2 माह से 6 के बच्चो को आधी गोली मां के दूध में घोल के पिलानी है और 6 माह से 5 साल के बच्चो को एक गोली दिन में एक ही बार देनी है यदि बच्चो को डायरिया हुआ हो तो ओ आर एस का घोल एक पैकेट 1 लीटर पानी में बनाने के लिए बताया गया और उन्हें बताया गया की 24 घंटे तक इस पानी को आपके बच्चे को पिलाना है इसके बाद अगर यह पानी बचता है तो फेंक देना है इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विक्रांत कुमार गुप्ता और डेटॉल डायरिया नेट जीरो प्रोग्राम के जिला समन्वयक अतुल कुमार यादव, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कमलेश वर्मा, जीडी रागिनी सिंह श्रद्धा सिंह BCP सुरेश कुमार, फार्मासिस्ट, डॉ रंजना भारती, CHO,ANM,आशा, सभी स्टाफ उपस्थित थें।