Jaunpur News गणतंत्र दिवस पर अनाथ व दिव्यांग बच्चों में स्वेटर सहित पठन पाठन सामग्री वितरण कर धूम धाम से मना 76 वा गणतंत्र दिवस

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



बदलापुर / जौनपुर

श्री समरथ्थी  राजाराम दिव्यांग एवं बालिका शिक्षण संस्थान कुशहा द्वितीय ,घनश्यामपुर, बदलापुर , में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 45 दिव्यांग एवं अनाथ बच्चों को स्वेटर कापी, पेन आदि शिक्षण सामग्री वितरण कर प्रिंसिपल प्रमोद कुमार ट तिवारी ने ध्वजा रोहन कर धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस ,इस वर्षिकोत्सव के समस्त प्रतिभगीयो को मेडल व प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l  प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी ने बताया कि  हमारे देश को एक स्वतन्त्र गणराज्य बनाने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा इसे अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। इसे लागू करने के 26 जनवरी की तिथि को इसलिए चुना गया था क्योंकि 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था।   इस अवसर पर फूलचंद्र यादव प्रधान,आशीष मिश्रा प्रधान, वरुण सिंह,अमर सिंह दिलीप गुप्ता,प्रमोद तिवारी, राजेंद्र तिवारी,यशोदा यादव, अवधेश यादव, वीरेंद्र यादव, विष्णु कांत तिवारी, अंकित रजक, रंजु सिंह,मोनिका वर्मा, ज्योति सिंह ,लवी सिंह आदि लोग  उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा प्रिंसी दुबे एवं दीक्षा यादव ने किया l

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)