Jaunpur News सेंट जेवियर्स स्कूल बदलापुर में आन , बान , शान से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0





बदलापुर/ जौनपुर

नगर पंचायत बदलापुर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल  में  विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आन बान शान से  76वा गण तंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज   प्रबंधक वत्सम्मा  वर्की / जेनी थॉमस विद्यालय परिवार के  प्रमुख रूप से निदेशक थामस जोसेफ, प्रिंसिपल प्रेसी ग्रेस, उप प्रिंसिपल संजय यादव  संग उपस्थित होकर  ध्वजा रोहन किया।इस अवसर पर  स्कूल के  बच्चों, बच्चियों ने एक से बढ़कर एक रंगा रंग सांस्कृतिक कार्य क्रम  प्रस्तुति कर उपस्थितों जनों का मनमोह लिया l कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संजोने में प्रिंसिपल प्रेसी ग्रेस ,  वरिष्ठ लेखाकार ज्योत्सना थामस, ज्वाय थामस, लकी थॉमस, दिनेश चौधरी, संदीप सिंह, अलीमुद्दीन ,नजरुल हसन , का विशेष योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)