Jaunpur News जौनपुर में पति ने पत्नी की प्रेमी से कराई शादी, खुद दिया आशीर्वाद

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



Aawaz news 

जौनपुर। रिश्तों में जहां अक्सर विवाद, झगड़े और अदालतों के चक्कर देखने को मिलते हैं, वहीं जौनपुर से सामने आई एक घटना ने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की उसके प्रेमी से पूरे विधि-विधान के साथ शादी कराई और खुद आगे बढ़कर दोनों को आशीर्वाद देकर विदा किया। यह मामला अब जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह अनोखा और भावुक दृश्य जौनपुर के कचहरी परिसर स्थित मंदिर में देखने को मिला, जहां दर्जनों अधिवक्ताओं, पति-पत्नी, प्रेमी और दोनों पक्षों के परिजनों की मौजूदगी में विवाह संपन्न कराया गया। पत्नी ने जयमाल पहनाई, प्रेमी ने मांग में सिंदूर भरा और पति इस पूरे निर्णय का सबसे बड़ा समर्थक बनकर सामने आया।

2022 में हुई थी शादी, एक बच्चा भी

मिर्जापुर निवासी तन्जय प्रजापति की शादी वर्ष 2022 में जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र की पम्मी प्रजापति से हुई थी। वर्ष 2023 में दोनों का एक बच्चा भी हुआ। इसके बाद पति-पत्नी महाराष्ट्र में रहने लगे। इसी दौरान पम्मी अपने प्रेमी राजू बैरागी के साथ मुंबई से गांव लौट आई।

घटना की जानकारी होने पर तन्जय ने पहले स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई और फिर जौनपुर पहुंचा। लेकिन हालात को समझने के बाद उसने टकराव या बदले की बजाय त्याग और सहमति का रास्ता चुना।

मंदिर में कराई शादी, कचहरी में हुई लिखापढ़ी

तन्जय ने पत्नी और उसके प्रेमी को मंदिर ले जाकर पूरे विधि-विधान से विवाह कराया। इसके बाद कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं की मौजूदगी में आपसी सहमति से लिखित समझौता कराया गया और पत्नी को उसके प्रेमी के साथ विदा कर दिया गया।

इस दौरान सबसे भावुक क्षण वह रहा, जब तन्जय खुद आगे बढ़कर दोनों को आशीर्वाद देता नजर आया। इस पल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बच्चे की जिम्मेदारी पिता के पास

मीडिया से बातचीत में तन्जय प्रजापति ने कहा कि आज के समय में प्रेम संबंधों को लेकर कई गंभीर घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे की सुरक्षा और भविष्य को ध्यान में रखते हुए उसे अपने साथ रखने का फैसला किया है।

वहीं पत्नी पम्मी ने कहा कि उसकी शादी झूठ बोलकर कराई गई थी और वह पति से खुश नहीं थी। उसने बताया कि वह अपने स्कूल के साथी राजू बैरागी से प्यार करती है।

प्रेमी राजू ने बताया कि उसकी पहले शादी हो चुकी थी, लेकिन पत्नी की मृत्यु के बाद वह अकेला था। पम्मी से संपर्क के बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और अब वे साथ जीवन बिताना चाहते हैं।

कानूनी रूप से आपसी सहमति का फैसला

मामले से जुड़े अधिवक्ताओं ने बताया कि यह पूरा निर्णय आपसी सहमति से लिया गया है और सभी पक्षों की मौजूदगी में कानूनी लिखापढ़ी पूरी कराई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)