आदित्य टाइम्स संवाद बलजीत यादव
खुटहन जौनपुर
संविधान के जरिये सबको समानता का अधिकार देने वाले संविधान निर्माता देश के बहुमूल्य रत्न,भारत रत्न
बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती सोमवार को शाहगंज क्षेत्र के खुटहन ब्लाक के अंतर्गत इमामपुर गांव के कई स्थानों पर हर्षॉल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुजीत वर्मा एडवोकेट ने ग्राम सभा इमामपुर में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहाकि बाबा साहब, संविधान के माध्यम से सबको समानता का अधिकार दिया है। ऐसे महापुरुष को हम सदैव नमन करते हैं।साथ ही उनके विचारों पर चलने के लिए प्रेरित करते हुये कहाकि बाबा साहब ने कहा था भोजन न मिले तो चलेगा,लेकिन शिक्षा जरूर जरूर हासिल करें। राकेश कुमार गौतम ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का उत्थान सम्भव है।इस अवसर पर जय हिंद गौतम, राकेश कुमार गौतम, शुभम सिंह, रिंकू अग्रहरि,हीरा गौतम, अशोक कुमार गौतम, सुबेदार गौतम,अनिल कन्नौजिया, गुड्डू कनौजिया, आकाश गुप्ता, जय प्रकाश गौतम, राहुल सिंह, राजमणि गौतम,रामसागर गौतम, सनोज गौतम , शौरभ गौतम, फिरतु गौतम, सोनू गौतम, प्रकाश गौतम, फिरतु गौतम चौकीदार, सर्वजीत गौतम, अखिलेश गौतम, रामतीरथ गौतम, बबलू गौतम, अजय यादव, शिव प्रसाद,मेवा गौतम शिक्षक तथा समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।