जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगरेप मामले के 5 वांछित व 4 सह अभियुक्त 4 घंटे में गिरफ्तार
शिव कुमार प्रजापति
शाहगंज जौनपुर।क्षेत्र में हुए देर रात एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में थाना शाहगंज पुलिस टीम, जनपदीय एसओजी, स्वाट व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैंगरेप के मामले में वांछित 5 मुख्य अभियुक्तों और 4 सह अभियुक्तों को महज 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्वेक्षण में गठित कुल पांच टीमों को अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया गया। प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि सभी अभियुक्त एक सुनसान इमारत में एकत्र होकर भागने की योजना बना रहे हैं। इस पर पुलिस ने त्वरित घेराबंदी कर छापेमारी की।
पुलिस को देखते ही अभियुक्त बिल्डिंग की छत से कूदकर भागने लगे, जिससे कुछ को चोटें आईं। घायल अभियुक्तों का इलाज तत्काल अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से मोबाइल फोन समेत अन्य सामग्री भी बरामद की है।
गिरफ्तार सभी 5 मुख्य अभियुक्त एवं 4 सह अभियुक्त किशोर (जुवेनाइल) हैं, इसलिए उनके नामों का खुलासा नियमों के अनुसार नहीं किया गया है।